इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद डिप्टी कलेक्टर बनी निशा बांगरे को नौकरी रास नहीं आ रही थी और उनका मन राजनीति में उतरने का हुआ लेकिन वे यह सोच ही रहीं थीं कि उन्हें राज्य शासन के एक फैसले से ऐसा दुख हुआ कि उन्होंने नौकरी से इस्तीफा ही लिख दिया। कौन है निशा और उन्होंने यह इस्तीफा क्यों दिया, हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं।
बालाघाट में जन्मी निशा बांगरे ने विदिशा से इंजीनियरिंग डिग्री की थी और इसके बाद बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने के बाद एमपी पीएससी की परीक्षा दी। इसमें वे चयनित हुईं और पांच साल पहले वे डिप्टी कलेक्टर बनीं। इस समय निशा बांगरे छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर हैं और उन्हें सरकारी नौकरी रास नहीं आ रही थी। पिछले महीने निशा ने चुनावी राजनीति में उतरने का ऐलान किया था लेकिन किस राजनीति पार्टी से वे चुनाव लड़ेंगी, यह खुलासा नहीं किया था। इस बीच राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के एक आदेश ने उन्हें ऐसा दुखी किया कि वे नौकरी छोड़ने को तैयार हो गईं। गृह प्रवेश की अनुमति नहीं दी निशा बांगरे ने अपना निजी मकान बनवाया था जिसका 22 जून को गृह प्रवेश कार्यक्रम था। इसके लिए उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग से अवकाश की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें अपने ही मकान के गृह प्रवेश में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली तो आज ही उन्होंने लिखित में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के नाम इस्तीफा लिख दिया। यह कथित इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया जिसकी पुष्टि करने की काफी कोशिश की गई लेकिन निशा से संपर्क नहीं हो सका। अब सामान्य प्रशासन विभाग इस इस्तीफा पर क्या फैसला करता है, यह आने वाला समय ही बताएगा लेकिन निशा ने इस्तीफे जिस तरह मार्मिक अंदाज में राज्य शासन को बुद्ध को लेकर टिप्पणी की है, वह सरकार के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है। बताया जाता है निशा भांगरे ने बैतूल जिले के आमला में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म शांति में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी थी जिसके आयोजक उनके पति बताए जाते हैं. शासन ने सिविल सेवा कंडक्ट रूल के तहत अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यह आयोजन 25 जून को होना है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में बुधवार को दावोस में मध्यप्रदेश और वैश्विक लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन क्षेत्र की संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में स्थित अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच मह - 22/01/2026
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को प्रेस से चर्चा में बताया कि 27 जनवरी 2026 को शाम 6:30 बजे भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्य - 22/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी शहीद रौशन सिंह की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शहीद रौशन सिंह ने मातृभूमि की सेवा में सर्वस्व न्यौछावर कर - 22/01/2026
Leave a Reply