-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
नर्सिंग भर्ती परीक्षा पेपर लीक पर सवाल, घोटाले के आरोपों पर पर्दा तो नहीं डाला जा रहा

मध्य प्रदेश में नर्सिंग भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर कुछ समय पहले ही आशंका जताई गई थी और आज जब परीक्षा होने जा रही थी तभी इसका पर्चा कथित रूप से लीक होने की खबर आई। तुरत-फुरत इसे निरस्त कर दिया गया। कई सालों बाद नर्सिंग भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।
मध्य प्रदेश में नर्सिंग भर्ती परीक्षा कई सालों बाद आयोजित की गई थी लेकिन कांग्रेस ने इसे भी व्यापमं घोटाले जैसा बताया गया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने इस भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर पिछले दिनों आंदोलन भी किया था। संगठन के रवि परमार को विरोध करने पर जेल भेज दिया गया था। आज जब इस परीक्षा का आयोजन था तभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पास खबर पहुंची कि इसका पेपर लीक हो गया है तो परीक्षा कराने वाली स्ट्रेटेजिक अलांयस मैनेजमेंट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड को परीक्षा निरस्त करने का आदेश दिया।
डॉ. गोविंद सिंह-अरुण यादव ने उठाए सवाल
नर्सिंग भर्ती परीक्षा को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि पेपर लीक को यूपी-एमपी के माफिया की साजिश बताते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो परीक्षार्थी परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे थे उन्हें उनके खर्च की राशि को वापस लौटाए। साथ ही एक महीने के भीतर दूसरी परीक्षा आयोजित कराए। वहीं, यादव ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह पहले परीक्षा की तारीख पर तारीख देते हैं और फिर पेपर लीक करा देते हैं। मध्य प्रदेश में एक भी परीक्षा सही तरीके से पूरी नहीं हो पा रही है।
Leave a Reply