वित्त सचिव राजीव महर्षि ने कहा है कि ग्रीस की स्थिति का भारत पर सीधे असर नहीं पड़ेगा लेकिन यूरो के कारण अप्रत्यक्ष असर हो सकता है। इस बीच, संकटग्रस्त ग्रीस ने धन निकासी रोकने के लिए पूंजी नियंत्रण उपाय लागू किये हैं। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलिक्सिस सिप्रास ने घोषणा की है कि देश के बैंक बंद रहेंगे और धन निकासी पर पाबंदी रहेगी। ग्रीस के शेयर बाजार भी आज बंद हैं। ग्रीस को संकट से उबारने के लिए बेलआउट पैकेज बढ़ाने से यूरो जोन के वित्त मंत्रियों के इंकार के बाद कल बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक में इन आपात उपायों का फैसला किया गया। यूरोपीय केन्द्रीय बैंक ईसीबी ने नकदी की सुविधा देनी बंद कर दी थी। ग्रीस को कल तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष को एक अरब 60 करोड़ यूरो का भुगतान करना है। ऋण संकट से निकलने की उसकी समय-सीमा भी कल ही समाप्त हो रही है। इस बीच, ग्रीस के प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरो समूह का फैसला ग्रीस को ब्लैकमेल करने और जनमत संग्रह की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने के सिवाय और कुछ नहीं है। ग्रीस संकट के चलते एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ खुले हैं। हांगकांग, जापान, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया में बाजार गिरकर खुले हैं। यूरो में भी अमरीकी डालर के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। विश्व के शेयर बाजारों में आई गिरावट से एशियाई बाजारों कच्चे तेल के भाव गिरे।
Leave a Reply