गोवा में होली के पहले पार्टी मनाने गए मध्य प्रदेश के एक नेताजी और उनके दो मित्रों की कॉलगर्ल द्वारा होटल में बीयर की बोतल व सैंडल से पिटाई मामले में राजनीति गर्म होती जा रही है और भोपाल से लेकर दिल्ली तक इसको लेकर लोगों के बीच नेताजी का नाम जानने की उत्सुकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक न तो कोई वीडियो सामने आया है और न ही कोई तस्वीर, मगर यह अवश्य कहा जा रहा है कि नेताजी का संबंध महाकौशल की धरती से होने की चर्चा है। देखना यह है कि आने वाले दिनों में घटना से जुड़े फोटो और वीडियो कब सामने आते हैं।
गोवा में अक्सर लोग जाते हैं लेकिन वहां मुंबई की बॉलीवुड मंडली की कॉलगर्ल को ले जाने वाले चुनिंदा लोग होते हैं। पिछले दिनों गोवा के कैलगुंट बीच की होटल में ऐसे ही लोगों का कॉलगर्ल के साथ विवाद हुआ और वहां इन लोगों में शामिल नेताजी की जो पिटाई हुई वह करीब एक सप्ताह बाद भी सुर्खियों में है। नेताजी और उनके मित्रों के नाम मुंबई में वेबपोर्टल में प्रकाशित खबर में पत्रकार ने नहीं दिए थे और आज तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं हो सके हैं। होटल में हुए घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो या तस्वीरें भी मध्य प्रदेश में अभी नहीं पहुंची हैं।
महाकौशल के नेताजी की चर्चा
इस मामले पर नजर रखने वाले कुछ लोगों का कहना है कि घटना में जिन नेताजी के होने की चर्चा है, उनका संबंध महाकौशल से बताया जा रहा है। महाकौशल के इन नेताजी के बारे में कहा जाता है कि वे अपने संसाधनों से बाहर इस तरह के शौक पूरा करने जाते हैं। महाकौशल के सूत्रों ने बताया कि दो दिन से वहां होली की पार्टियां हो रही हैं जिनमें नेताजी के नाम की चर्चा भी है। वे नेताजी होली के दो दिन पहले से अब तक दिखाई भी नहीं दे रहे हैं। बहरहाल अब तक गोवा कॉलगर्ल पिटाई मामले में चोटग्रस्त नेताजी के नाम को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे हैं और ऐसे मामले में पुलिस मुख्यालय की इंटेलीजैंस शाखा ने भी चुप्पी साध रखी है।
Leave a Reply