क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इण्डिया भोपाल के द्वारा होटल अतिशय मैं आयोजित पांचवे गुणता सर्किल सम्मेलन मैं विभिन्न संस्थानों के 7 गुणता सर्किलों ने गोल्ड पुरस्कार जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।कार्यक्रम के आयोजक तथा को-आर्डिनेटर पद्मश्री बी एल चौकसे ने बताया कि इस सम्मेलन मैं इंदौर तथा भोपाल से सुरीन आतिमोटिव लि, पीथमपुर से एल एण्ड टी, बुधनी एवं मंडीदीप से वर्धमान ग्रुप तथा एच ई जी इण्डिया लिमिटेड आदि संस्थानों ने इस प्रतियोगिता मैं भाग लिया ।कुछ संस्थानों ने सिल्वर तथा बिशेष पुरस्कार जीतकर अपने प्रतिष्ठान को गौरवान्वित किया है।
इस महत्वपूर्ण आयोजन मैं निदेशक क्यू. सी. एफ. आई. श्री अविनाश मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप मैं उपस्थित थे तथा निर्णायक के रूप मैं इंदौर से श्री विवेक मेहता जी एवं ग्वालियर से श्री थॉमस मैथ्यू जी उपस्थित थे जिन्होंने श्रेष्ठ सर्किलों को चयनित किया ।पद्मश्री चौकसे ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता सर्किलों को कोयम्बटूर मैं आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन मैं भाग लेंने का अवसर प्राप्त होगा । जो सर्किल यहाँ से भी जीतेगा बह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन मैं भी भाग ले सकेगा ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अविनाश मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन मैं बताया कि यह विचारधारा मेक इन इण्डिया की परिकल्पना को कार्यरूप मैं परिणित करने हेतु सफल सावित होगी । हम सभी को मिलकर एक श्रेष्ठ तथा उन्नत राष्ट्र की स्थापना करनी है जिसमे आप सभी की भागीदारी होनी चाहिए ।पद्मश्री बी एल चौकसे ने अपने स्वागत भाषण मैं भारत को विश्वगुरु के रूप मैं स्थापित किये जाने हेतु पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ उत्पादों का निर्माण कर भारत के गौरव को बढ़ाने हेतु कठिन परिश्रम करने का आवाहन किया ।इस अवसर पर बिभिन्न क्षेत्र की पत्रिभाओ को भी सम्मानित किया गया ।अंत मै सभी संस्थानों के को-आर्डिनेटर तथा प्रतिभागियों को उपहार देकर उनसे संस्थान हित तथा राष्ट्रहित मैं कार्य करने का संकल्प दिलाया ।
Leave a Reply