गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है जिसकी चुनाव तारीखों का आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐलान किया जा सकता है। आयोग ने आज दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है और यह संभावना जताई जा रही है कि इसमें इन राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो जाएगा। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में आयोग ने दोनों राज्यों की अलग-अलग प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव तारीखें घोषित की थीं।
भारत निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जिसमें गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभाओं के चुनाव के अलावा दूसरा कोई मुद्दा होने की संभावना नहीं बताई जा रही है। हालांकि आयोग की तरफ से अभी तक इसके कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। गौरतलब है कि गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभाओं का इसी साल कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
2017 में13 दिन के अंतर से अलग-अलग दिन घोषित हुआ था कार्यक्रम
यहां उल्लेखनीय है कि पिछली बार 2017 में 182 विधानसभा सीटों की हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम आयोग ने 12 अक्टूबर और गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें 25 अक्टूबर को घोषित की थीं। हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को मतदान हुआ था और गुजरात में नौ व 14 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों ही राज्यों में एक ही दिन 18 दिसंबर को मतगणना कराई गई थी।
Leave a Reply