गाड़ी की नंबर प्लेट पर मानवाधिकार संगठन नाम से चौंका HRC, अब एक्शन में पुलिस

वाहन की नंबर प्लेट पर स्वामी अपनी पहचान से लेकर अपने ईष्ट देवी-देवताओं, परिवार-प्रियजनों के नाम लिखवाकर गाड़ी सड़क पर दौड़ाते रहते हैं जबकि मोटरयान अधिनियम में साफतौर पर नंबर प्लेट पर सही आकार में गाड़ी नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है। राज्य मानव अधिकार आयोग को तस्वीर के साथ एक शिकायत पहुंची जिसमें उनके संगठन से मिलते-जुलते संगठन के नाम को वाहन स्वामी नंबर प्लेट होना बताया गया। अब देखना यह है कि पुलिस इस कार पर ही एक्शन लेकर मामले को शांत करती है या ऐसे अन्य वाहनों की धरपकड़ भी करती है।

राज्य मानव अधिकार आयोग में एक व्यक्ति ने एक गाड़ी की तस्वीर भेजी थी जिसमें उस गाड़ी एमपी 04 सीएन 2631 पर राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन लिखा हुआ है। इस तस्वीर के आयोग में पहुंचने के बाद भोपाल पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को संबंधित वाहन के स्वामी के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि 13 अप्रैल तक आयोग को क्या कार्रवाई की गई इसका प्रतिवेदन भी देने को कहा गया है।
परिवहन विभाग के पोर्टल पर गाड़ी का विवरण यह मिलाः
गाड़ी नंबरः
एमपी 04 सीएन 2631
स्वामीः वैभव कुमार गुप्ता
पताः ए सेक्टर, सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार रोड- भोपाल
क्लासः कार
बॉडी टाइपः एसयूवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today