बच्चों के प्रति हरेक व्यक्ति का सॉफ्ट कॉर्नर होता है और फिर बिना पिता के बच्चे के प्रति विशेष सहानुभूति समाज में रखी जाती है। सागर में ऐसे बच्चों के लिए एक बेकरी संचालक द्वारा किए जा रहे प्रयास गागर में सागर जैसा काम किया जा रहा है। बेकरी संचालक ऐसे बच्चों को जन्मदिन मनाने के लिए अपनी तरफ से जो गिफ्ट देते हैं, वह निश्चित रूप से सराहनीय कदम है। वाकई राय का यह प्रयास ‘गागर में सागर’ है। पढ़िये रिपोर्ट।
बिना पिता के बच्चों का जीवन बहुत कष्ट और परेशानियों भरा होता है। अगर आर्थिक तंगी हो तो उन बच्चों की मां अपना पेट काटकर उन्हें बड़ा करती है। सागर में ऐसे बच्चों के प्रति सहानुभूति रखने वाले एक बेकरी संचालक राजेंद्र कुमार राय हैं जो बिना पिता के एक साल से 14 साल तक के बच्चों को जन्मदिन मनाने के लिए अपनी तरफ से केक गिफ्ट में देते हैं। राय की सागर जिले की रहली में बेकरी की दुकान है और वे मामूली पूछताछ के आधार पर ऐसे बच्चों के लिए केक फ्री में दे रहे हैं। ऐसे बच्चे दो-तीन दिन में उनकी बेकरी में आ जाते हैं और वे खुशी-खुशी उन्हें केक भेंट करते हैं।
आठ महीने से बच्चों को गिफ्ट दे रहे
राजेंद्र कुमार राय की रहली की जैन मंदिर के पास यह दुकान है। वे बताते हैं कि उन्होंने बाल दिवस पर यह पहल शुरू की थी और उसे आज तक लगातार जारी रखे हैं। उनके यहां दो-तीन दिन में एकाध ऐसा बच्चा आ जाता है। उसके बारे में कुछ सवालों से सत्यापन करते हैं और फिर फ्री केक गिफ्ट में दे देते हैं। कभी-कभार एक दिन में दो-तीन बच्चे भी आ जाते हैं।
Leave a Reply