गर्भ मे बच्चे, साढे 4 घंटे बाद मां की मौत, मानव अधिकार हनन में संज्ञान

भोपाल के जेपी हास्पिटल में एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु दोनों की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने डाक्टर और नर्सों पर घोर लापरवाही करने के आरोप लगाये हैं। घटना में भोपाल के खजूरीकलां निवासी श्रीमती चंचल तिवारी (27) की जान चली गई। चंचल 9 माह की गर्भवती थीं। उन्हें बीते शनिवार को ही जेपी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां डाक्टरों ने उसकी सिजेरियन डिलीवरी नहीं कराई। रविवार की सुबह चंचल को तेज दर्द हुआ था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात कोई भी डाक्टर उसे देखने तक नहीं आया। नर्सों ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। चंचल का दर्द बढता गया, आखिर में उसकी भी मौत हो गई। 

मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, स्वास्थ्य सेवायें और जेपी हास्पिटल के अधीक्षक से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने कहा है कि घटना की जांच कराकर तीन सप्ताह में रिपोर्ट भेंजे। यदि मृतका के वारिसों को कोई मुआवजा राशि दी गई हो, तो रिपोर्ट में उसका भी उल्लेख करें।
बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन अन्य झुलसे
कलेक्टर छिन्दवाडा एक माह में बतायें- मृतकों के वारिसों को मुआवजा दिया या नहीं ?
छिन्दवाडा जिले के पांढुर्णा ब्लाक के तीन गांवों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, तीन अन्य बुरी तरह झुलस गये। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर छिन्दवाडा से एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने कलेक्टर से पूछा है कि इस घटना को प्राकृतिक आपदा मानकर राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6(4) के तहत मृतकों के वारिसों को मुआवजा राशि दी गई है या नहीं ? पुलिस के अनुसार चागोबा गांव में संतोष (42), पठारा में सुमित्राबई (65) और दूधी में सुषमा भलावी (19)  की बीते गुरुवार को बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, महिला मजदूर कविता, मुन्नीबाई और गोपाल भलावी गंभीर रुप से झुलस गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नाबालिग से रेप के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत
नर्मदापुरम जिले में नाबालिग बच्ची के साथ रेप के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई। घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरु हो गई है। मृतक आरोपी राजा कहार (24) के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते राजा ने जहर खा लिया था, इसी कारण उसकी मौत हो गई। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी नर्मदापुरम  से एक माह में जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today