-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
गरीबों को समर्पित पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंः शर्मा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक गरीब परिवार में पले बढे़ है। उन्होंने गरीबों के दुख दर्द को समझा है और यही कारण है कि आवास योजना हो या उज्जवला योजना, जनधन योजना हो या आयुष्मान भारत योजना मोदी सरकार की सारी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए बनी है। गरीब कल्याण के इस अभियान को हमें मिलकर आगे बढ़ाना है। गरीबों के लिए समर्पित प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को हम सेवा सप्ताह के रूप में मंडल और बूथ स्तर तक आयोजित करें। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के उन तबके तक पहुंचे, जिसके कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जी काम कर रहे है।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल जिले की बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितंबर के उपलक्ष्य में शुरू होने वाले सेवा सप्ताह की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक को संभागीय संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी ने भी संबोधित किया।
स्वावलंबी बने मंडल, हर बूथ पर हो प्रभावी कार्यक्रम
श्री शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवा सप्ताह में संपन्न होने वाले कार्यक्रम हर मंडल और हर बूथ में प्रभावी हो, इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें। विभिन्न प्रकोष्ठ और मोर्चा सेवा सप्ताह में रचनात्मक और सेवा के कार्य अपने हाथ में लें। उन्होंने कहा कि मंडल स्वावलंबी बने और पार्टी के कार्यक्रमों के साथ सेवा कार्यो में जुटे। श्री शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचें और उन्हें गरीबों को समर्पित केन्द्र और राज्य सरकार के कामों से अवगत कराएं।
बाबा साहेब के पंचतीर्थ और पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा भाजपा ने दिया
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों की नीति पर काम किया और समाज को तोड़ने का काम किया। झूठ, छल और कपट करने वाली कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जनहितैषी कार्यों को लेकर समाज के बीच जाना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को समाज के बीच ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। बाबा साहेब के जीवन से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में भाजपा सरकार ने संवारा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार देश में 70 साल तक रही, लेकिन उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने संवैधानिक ढांचे के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए ओबीसी आयोग का गठन किया। ऐसे अनेक निर्णय गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार ने लिए है। उन्होंने कहा कि सरकार के गरीब कल्याण के कामों को हम जनता तक ले जाएं।
मंडल और बूथ पर होंगे सेवा कार्य
जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने बताया कि भोपाल जिले के 29 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर सेवा सप्ताह के कार्यक्रम होंगे। रक्तदान शिविर के साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ता भाग लेंगे, साथ ही बूथ स्तर पर सेवा कार्य और रचनात्मक कार्यक्रम भी संपन्न होंगे। बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, श्री सत्यार्थ अग्रवाल मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सैनी एवं आभार श्री रामबंसल ने माना।
Leave a Reply