-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
गरीबों और मजदूरों के कल्याण तथा विकास पर राज्य सरकार खर्च करेगी 20 करोड़

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में आयोजित असंगठित श्रमिक एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में लेपटॉप के माध्यम से देवास जिले को पूर्ण विद्युतीकृत घोषित किया। साथ ही, सीटी बजाकर देवास जिले को खुले में पूर्ण रूप से शौच मुक्त (ओडीएफ) जिला घोषित किया। अब देवास जिला प्रदेश का खुले में शौच मुक्त होने वाला 21वाँ जिला बन गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं श्रमिकों के कल्याण तथा विकास के लिये लगभग 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत 13 जून को प्रदेश की समस्त जनपद पंचायतों में जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में श्रमिकों को योजनाओं के हित-लाभ वितरित किये जायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि गरीबों के कल्याण एवं विकास के कार्यों में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग ग्राम पंचायत-स्तर पर की जायेगी।
श्री चौहान ने इस मौके पर देवास जिले में 510 करोड़ रुपए की लागत के कुल 22 निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। करीब 34 हजार 555 तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में ई-पेमेंट के माध्यम से 7 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि का वितरण किया। सम्मेलन में 3000 आवासहीन हितग्राहियों को आवासीय पट्टे प्रदान किये।
मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पहनाईं चरण-पादुकाएँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में अपने हाथों से महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण-पादुकाएँ पहनाईं, पानी की बोतल और साड़ी भेंट की। मुख्यमंत्री ने जिले को ओडीएफ घोषित होने पर उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान-पत्र प्रदान किये। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ वितरित किये गये। मुख्यमंत्री ने ‘विकास की विरासत” पुस्तक का विमोचन भी किया।
Leave a Reply