-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
गया के लिए आईआरसीटीसी विशेष कोच रवाना करेगा

श्राद्धपक्ष में पितृों के पिंडदान करने के लिए बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी गया जाते हैं और उन दिनों में ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलता। सामान्य कोचों में लोगों के खड़े होने की जगह मिलना मुश्किल होती है। इसे देखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा विशेष कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
भोपाल रेल मंडल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक पितृपक्ष में श्राद्ध एवं पिंडदान करने गया जाने वाले यात्रियों की मांग पर आईआरसीटीसी भोपाल द्वारा सितंबर माह में पिंडदान यात्रा हेतु गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-एक्सप्रेस से स्पेशल कोच की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गयी है। यह कोच गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस के 10 सितंबर को इटारसी स्टेशन पर दोपहर 12.00 बजे पहुंचने पर गाड़ी में जुड़कर इटारसी स्टेशन से दोपहर 12.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगा। गया स्टेशन पर उतरने के उपरांत यात्रियों को बस द्वारा गया एवं बोध गया का भ्रमण करवाया जाएगा।
वापसी में यह कोच गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में जुड़कर 12 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 13.35 बजे गन्तव्य (इटारसी) के लिए रवाना होगा। 03 रातें/04 दिनों की इस यात्रा में गया में पिंडदान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 8,250/- प्रति व्यक्ति (डबल आक्युपेन्सी) का खर्च उठाना होगा।
आईआरसीटीसी ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग
इस स्पेशल कोच की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है:-
भोपाल – 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 9321901861
जबलपुर– 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862
इंदौर– 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865
श्राद्धपक्ष में गया का महत्व
जो मनुष्य अपने घर से गया के लिए प्रस्थान करते है । गया पहुचने तक उनका प्रत्येक कदम पितरो के स्वर्गारोहण के लिए सीढ़ी बनता जाता है। पितृपक्ष मे गया तीर्थ में जाकर हम पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके पितृऋण से मुक्ति पा सकते है, क्योकि स्वयं भगवान विष्णु पितृ देवता के रूप मे गया तीर्थ मे निवास करते हैं। ऐसी मान्यता है कि गया में भगवान ब्रह्मा, शिव एवं विष्णु समेत धर्मराज यम निवास करते है। भगवान राम ने माता सीता संग यहाँ पर अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान किया था।
Leave a Reply