-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
खेलो इंडिया यूथ गेम्सः MP को कयाकिंग-केनोइंग में चार GOLD, बॉक्सिंग में अच्छी शुरुआत

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेजबान मध्य प्रदेश की कयाकिंग-केनोइंग और बॉक्सिंग में अच्छी शुरुआत हुई है लेकिन बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, हॉकी और कलारियापट्टू खेलों में निराशा हाथ लगी है। कयाकिंग और केनोइंग में मध्य प्रदेश को चार स्वर्ण पदक मिले हैं तो बाक्सिंग में पुरुष वर्ग में रुद्रजीत ने दूसरी जीत तो अनुराग ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला वर्ग में मलिका मोर, कफी, स्वासिका और विनती ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं लेकिन तमन्ना अपना मुकाबला हार गई हैं।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के भोपाल में हुए मुकाबलों में कयाकिंग और केनोइंग में नितिन वर्मा और नीरज वर्मा ने दोहरी सफलता हासिल की है। के-1 पुरुष वर्ग में नितिन वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है तो के-2 में नितिन वर्मा और रिमसन की जोड़ी को ओडिसा की जोड़ी से कांटे की टक्कर मिली लेकिन नितिन-रिमसन ने आखिरकार स्वर्ण पदक हासिल किया। सी-1 में नीरज वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता तो सी-2 में नीरज व देवेंद्र सेन की जोड़ी को गोल्ड मेडल मिला। इस तरह मध्य प्रदेश ने कयाकिंग व केनोइंग में चार गोल्ड मेडल अर्जित कर लिए हैं।
बॉक्सरों ने भी अच्छा प्रर्दशन किया
टीटीनगर स्टेडियम में डीएसडब्ल्सू हॉल में बॉक्सिंग के मुकाबलों में पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश के दो बॉक्सर 48-51 किलोग्राम कैटेगरी में अनुराग कुमार और 51-54 किलोग्राम कैटेगरी में रुद्रीजत सिंह बॉक्सिंग मैदान में उतरे थे। इसमें अनुराग ने उत्तराखंड के विश्वास मेहरा और रुद्रजीत ने पंजाब के शिवम शर्मा को शिकस्त दी। इसी तरह महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की पांच महिला रिंग में उतरीं जिनमें से चार अगले दौर में पहुंच गई हैं। 45-48 किलोग्राम में महिला मोर ने लद्दाख की सइदा बानो, 50-52 किलोग्राम श्रेणी में कफी ने उत्तराखंड की मोहनिका मेहता, 57-60 किलोग्राम कैटेगरी में स्वासिका धामी ने मणिपुर की टी कुंजुरानी और 70-75 किलोग्राम श्रेणी में विनती ने तमिलनाडु की जयश्री एस को हराकर अपने आपको पदक की दौड़ को आगे किया लेकिन 52-54 किलोग्राम में तमन्ना को दिल्ली की सिया ने आसानी से हरा दिया।
इन खेलों में निराशा हाथ लगी
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, हॉकी और कलारियापट्टू में निराशा हाथ लगी। बैडमिंटन अकादमी में खेले बैडमिंटन मुकाबलों में मध्य प्रदेश की ऐश्वर्या मेहता को यूपी की गार्गी ने 21-23, 8-21 से हरा दिया तो गौरी चित्ते-स्वाति सोलंकी की जोड़ी को तमिलनाडु की श्रेया बालाजी- धन्या एन 21-11, 21-15 से हरा दिया। पुरुष वर्ग में एमपी के अनुज काले-विनय शर्मा को हरियाणा के सन्नी नेहरा-मयंक राणा ने 18-21, 17-21 से हरा दिया। जिम्नास्टिक खेल की लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में शुरुआत हुई है।
Leave a Reply