मध्य प्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छठवें दिन मध्य प्रदेश 44 मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा और आज भी एथलेटिक्स व शूटिंग में उसके पद जीतने की पूरी उम्मीद है। अब तक मध्य प्रदेश को 18 स्वर्ण पदक मिले हैं जो खेलो इंडिया में राज्य के रिकॉर्ड में बेहतर प्रदर्शन है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आज सातवां दिन है और छठवें दिन तक के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में हरियाणा ने बाजी मारी और उसके खिलाड़ियों ने 21 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में सबसे ऊपर स्थान हासिल किया है। उसे कुल 44 पदक मिले हैं तो महाराष्ट्र 20 स्वर्ण पदक लेकर दूसरे और मध्य प्रदेश 18 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि कुल पदक संख्या में महाराष्ट्र, हरियाणा व मध्य प्रदेश से 20 पदक ज्यादा जीत चुका है। वहीं, हरियाणा-मध्य प्रदेश के कुल 44-44 पदक हैं।
एथलीट बुशरी को गोल्ड व नैंसी-युगप्रताप को शूटिंग में रजत मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथलीट बुशरी खान 3000 मीटर की दौड़ ने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं, 200 मीटर की दौड़ में शिवकन्या पहले ही गोल्ड जीत चुकी हैं। शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में मध्य प्रदेश की नैंसी सोलंकी व युगप्रताप की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता है।
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने अपने पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और महत्वपूर्ण डिजिटल पहल की है। कंपनी की आईटी सेल एवं पेंशन विभाग की संयुक्त टीम के प्रया - 07/01/2026
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के नवनियुक्त 16 सहायक अभियंताओं (प्लांट) व केमिस्ट के प्रथम बैच का का 6 सप्ताह का प्रशिक्षण राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) नागपुर में प - 07/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ‘विकसित एम.पी. @2047’विज़न को सकारात्मक गति देने और अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही स्टार्ट-अप इको-सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से 11 एवं 12 जनवरी 2026 को - 07/01/2026
Leave a Reply