खेलों के आज दसवें दिन भारत को अब तक तीन रजत और एक कांस्य पदक मिला है। बैडमिंटन के महिला सिंग्लस में पी वी सिंधु ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। एशियाई खेलों में रजत जीतने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। सिंधु को उनकी कामयाबी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है। कंपाउंड तीरंदाजी में पुरूष टीम फाइनल में दक्षिण कोरिया से कांटे के मुकाबले में पराजित हो गई। दोनों टीमों का स्कोर टाई ब्रेकर तक बराबर रहा। लेकिन टारगेट जांचने पर भारतीय टीम पिछड़ गई। महिला कंपाउंड टीम ने भी शुरूआत में दक्षिण कोरिया पर बढ़त बनाई, लेकिन अंतिम सेट में निशाना चूकने से स्वर्ण पदक भारत के हाथ से फिसल गया। टेबल टेनिस में पुरूष टीम को कांस्य पदक मिला। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार के बावजूद वह एशियाई खेल इतिहास में पहला पदक जीतने में कामयाब हुई। वालीबॉल में भारतीय टीम पाकिस्तान से क्वार्टरफाइनल में 1-3 से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई। एथलेटिक्स में दूती चंद और हिमा दास ने महिलाओं की दो सौ मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जिनसन जॉनसन, और मंजीत सिंह 800 मीटर दौड के फाइनल में पदक के लिये दावेदारी पेश करेंगे। महिलाओं की पांच हज़ार मीटर दौड के फाइनल में सूर्या लोगनाथन और संजीवनी बाबूराव जाधव पदक पर दांव लगायेंगे।
Leave a Reply