सागर के पास खुरई में नगर सेठ धर्मेंद्र के घर पर रात को डकैतों ने डाका डाला। चौकीदारों को बंधक बनाने के बाद हथियारबंद डकैतों ने पूरे मकान की तलाशी ली और जाते-जाते कह गए कि हम तो कचरा साफ करने आए थे। डकैत करीब 35 लाख रुपए के जेवरात व नकदी समेटकर भाग गए। बदमाश यहां से बंदूक व पिस्टल भी लूटकर ले भागे।
नगर सेठ धर्मेंद्र के निवास पर रात को आठ-नौ हथियार बंद डकैतों ने धावा बोला। इन लोगों ने घर की चौकीदारी करने वाले दो लोगों को बंधक बनाया और घर में प्रवेश किया। इन लोगों ने घर की तिजोरी की तलाशी ली जिसमें नकदी राशि और जेवरात रखे थे। दो बंदूक और एक पिस्टल अपने साथ लेकर डकैत भाग गए। हालांकि नगर सेठ के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply