मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार के पास अभी एक हजार करोड़ रुपए हैं जिनको जरूरत पड़ने पर पूरी तरह से किसानों के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा। दूसरे काम रोक दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को खरीफ फसल के नुकसान के फसल बीमा की राशि किसी भीी हालत में 20 अक्टूबर तक दे दी जाएगी। यही नहीं उन्हें रबी फसल के नुकसान की राशि भी नवंबर अंत तक दे दी गई। किसी भी हालत में 15 नवंबर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा।
23 जिलों के 19951 गांव प्रभावित
मुख्यमंत्री ने कहा कि रबी में 23 जिलों के 19951 गांव प्रभावित हुए हैं जिनमें किसानों की फसलों को बीमारी या सूखे से हानि हुई है। 82 तहसीलों को इसीलिए सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है और किसानों के अल्पकालीन ऋणों को मध्यमकालीन ऋणों में बदला जा रहा है। उन्हें दो व तीन साल तक के लिए रियायतें दी जा रही हैं।
Leave a Reply