खरगोन में अवैध हथियारों का जखीरा, 58 पिस्टल, 12 देशी कट्टे जप्त

खरगोन जिले में अवैध हथियारों को बनाए जाने की सूचना थी और इसकी बड़ी खेप सिगनूर व धूलकोट में भेजी जा रही थी तभी पुलिस अधीक्षक धर्मवीर और एएसपी मनीष खत्री ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। नौ आरोपियों को धरदबोचा गया जिनके पास 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे मिले। इनमें से कुछ आरोपी पुरानी अपराधी बताए जाते हैं।

खरगोन पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले पुराने अपराधियों और तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देशों के तहत आईजी इंदौर राकेश गुप्ता व डीआईजी खरगोन तिलक सिंह के मार्गदर्शन में खरगोन पुलिस ने योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई की। विशेष अभियान में थाना गोगावां एवं भीकनगांव पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिला सायबर सेल टीम द्वारा भी कार्य योजना के तहत पुख्ता जानकारियां एकत्रित की एवं पुराने मुखबिर तंत्रो को भी सक्रिय किया गया जिसके परिणामस्वरूप 13 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के कुछ पुराने अपराधियों के द्वारा पिछले कई दिनों से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाये गये हैं। जिनकी डिलीवरी ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के बाहर सुबह 8 से 10 बजे में मध्य जिले के बाहर से आने वाली पार्टियों को करना है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस टीम ने धुलकोट से 33 अवैध हथियार सहित चार आरोपी शेरसिंह पिता धर्मसिंग सिकलीगर उम्र 27 निवासी धुलकोट, आजाद पिता छतरसिंग सिकलीगर उम्र 30 साल निवासी धुलकोट, जगन पिता वीर सिंह सिकलीगर उम्र 35 साल निवासी धुलकोट तथा नरेंद्र पिता अमरसिंह उर्फ अमरजीतसिंह सिकलीगर उम्र 20 साल निवासी धुलकोट को तथा एसडीओपी भीकनगांव के हमराह थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना पुलिस टीम ने ग्राम सिगनूर से 37 अवैध हथियार सहित पांच आरोपी गंगाराम पिता मंगलसिंह सिकलीगर उम्र 24 साल निवासी सिगनूर, दिलीप पिता पदमसिंह सिकलीगर उम्र 58 साल निवासी सिगनूर, . गोलू उर्फ मुड्डा पिता जलसिंह सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी सिगनूर, विजय पिता तूफानसिंह सिकलीगर उम्र 25 साल निवासी सिगनूर तथा प्रदीप पिता भोमसिंह सिकलीगर उम्र 32 साल निवासी सिगनूर को गिरफ्तार किया। इस प्रकार दोनों रेड पार्टियों द्वारा कुल 70 अवैध हथियारों को जप्त किया गया। साथ ही एक मोटरसाईकिल एवं पांच मोबाइल भी पुलिस टीम ने जब्‍त किए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने डॉग स्‍कॉड और मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया। थाना भगवानपुरा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 253/22 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट तथा थाना गोगांवा द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 481/22धारा 25(1) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today