-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
बकरीद पर बचेंगे तो मुहर्रम पर नाचेंगे, पढ़िये खड़गे ने यह कहावत किस संदर्भ में कही

कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के सवाल पर जो कहा उसमें कई अर्थ छिपे हैं। खड़गे ने बड़े ही हास्यास्पद अंदाज में सधे हुए शब्दों में यह कह दिया कि बकरीद पर बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष बन पाने से लेकर लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने तक के जवाब छिपे हैं। खड़गे ने अपने इस जवाब के बाद प्रेस कांफ्रेंस को समाप्त करने के लिए नमस्ते कहकर सीट छोड़ दी।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे कर्नाटक के कद्दावर नेता 55 साल से लगातार कांग्रेस में इंदिरा-सोनिया-राहुल गांधी परिवार के विश्वासपात्र मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपने मतदाताओं से मुलाकात करने भोपाल आए। उनके मतदाता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से मिलने के बाद जब वे प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब हुए तो पहले उन्होंने अपनी बात रखी और बाद में जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आप कांग्रेस अध्यक्ष तो बन ही जाएंगे मगर इसके बाद प्रधानमंत्री कौन चेहरा होगा तो वे बोले कि हमारे यहां कहावत है कि बकरीद पर बचेंगे तो मुहर्रम में नाचेंगे।
भाजपा डाकू है लूटती और मारती है
खड़गे ने कहा कि भाजपा लुटेरी नहीं बल्कि डाकू है। डाकू न केवल लूटता है बल्कि मारता भी है। यही भाजपा करती है। भाजपा कहती है कि कांग्रेस का जनाधार नहीं बचेगा लेकिन जनता ने जनाधार देकर राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनाईं। भाजपा ने चोरी कर जनाधार लूटा और कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, महाराष्ट्र में सरकार गिरा दीं।
कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर क्या करेंगे गिनाए काम
कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा संविधान को नष्ट कर रही है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वे काम करेंगे। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ना है और इसके लिए काम करेंगे। खड़गे ने अपनी उम्र और भाजपा से लड़ने की बात पर कहा कि उम्र कुछ नहीं होती मानसिक रूप से सक्षम होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद वे सभी को साथ लेकर पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी-राहुल गांधी के अनुभव के आधार पर उनसे सलाह लेकर काम करेंगे। मल्लिकार्जुन ने कहा कि वे अध्यक्ष बनने के बाद उदयपुर में जो फैसले लिए गए थे, उन पर अमल किया जाएगा।
Leave a Reply