प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों हुकुमसिंह कराड़ा और सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के मोबाइल कॉल नहीं उठा पाना उज्जैन संभाग के कमिश्नर एमबी ओझा और कलेक्टर मनीष सिंह को हटा दिया है। श्निचरी अमावस्या पर क्षिप्रा स्नान करने पहुंचे लोगों को कीचड़ स्नान करना पड़ा जिसकी शिकायत करने दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों को कॉल किया था।
उज्जैन संभाग के कमिश्नर और कलेक्टर को क्षिप्रा में लोगों को श्निचरी अमावस्या का स्नान कराने की व्यवस्था को पूरा नहीं करने की सजा कमलनाथ सरकार ने दी है। ओझा को सचिव तो मनीष को उप सचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थ किया है। इस परेशानी को लेकर शुजालपुर विधायक हुकुम सिंह कराडा ने भाजपा को जमकर घेराबंदी की और उज्जैन कमलेश्नर पटेल ने कहा कि अब तक नहीं आई।
ड़ स्नान करना पड़ा जिसकी शिकायत करने दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों को कॉल किया था। उज्जैन संभाग के कमिश्नर और कलेक्टर को क्षिप्रा में लोगों को श्निचरी अमावस्या का स्नान कराने की व्यवस्था को पूरा नहीं करने की सजा कमलनाथ सरकार ने दी है। ओझा को सचिव तो मनीष को उप सचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थ किया है। इस परेशानी को लेकर शुजालपुर विधायक हुकुम सिंह कराडा ने भाजपा को जमकर घेराबंदी की और उज्जैन कमलेश्नर पटेल ने कहा कि अब तक नहीं आई।
Leave a Reply