अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने खेल के नए नियमों को स्वीकृति दे दी है. क्रिकेट के नए नियम 28 सितंबर से लागू होने जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज़ में पुराने नियम ही लागू होंगे. टीम इंडिया नए आईसीसी नियमों से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली सीरीज़ खेलेगी, जो अक्टूबर में होनी है. आईसीसी के नियम बदलने वाली समिति का नेतृत्व किसी और ने नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कोच और स्पिन गेंदबाज़ी के मास्टर अनिल कुंबले ने किया.
क्या हैं नए नियम:
➖बल्ले के आकार को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. अब बैट की चौड़ाई 108mm, 40mm की मोटाई के साथ 67mm गहराई.
➖ इसके साथ रनआउट के नियम को भी बदला गया है. अब अगर क्रीज़ पार करने के बाद बल्ला हवा में रहता है तो बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया जाएगा. जबकि अभी तक ऐसी स्थिति में बल्लेबाज़ को आउट दिया जाता था.
➖ नए नियमों के मुताबिक अगर एलबीडब्ल्यू के लिए रेफरल ‘अंपायर्स कॉल’ के तौर पर वापस आता है तो टीम अपना रिव्यू नहीं गंवाएगी.
➖जहां अंपायर्स कॉल में डीआरएस नियम में बदलाव किया गया है व
Leave a Reply