क्रिकेट की टी 20 सीरिज में क्लीन स्विप से आस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत
Sunday, 31 January 2016 11:47 AM
admin
भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 क्रिकेट सीरिज पर क्लीन स्विप से कब्जा कर लिया। आखिरी गेंद तक मैच का रोमांच कायम रहा और रैना के चौके से भारत ने मैच जीता। आस्ट्रेलिया को उसी के देश में क्लीन स्विप से हराने वाला भारत एकमात्र देश बन गया है। इसके पहले आस्ट्रेलिया की जमीन पर 140 साल के इतिहास में क्लीन स्विप के सहारे सीरिज किसी देश ने नहीं जीती है।
टी 20 सीरिज के अंतिम मैच में आज आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत को 198 रनों का लक्ष्य दिया था। आस्ट्रेलिया की ओर से पहली बार टी 20 मैच में देश के लिए कप्तानी कर रहे वॉटसन ने नाबाद शतक बनाकर चुनौतीपूर्ण टारगेट देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मगर भारतीय टीम ने टी – 20 की अपने बादशाहत वाले अंदाज में खेल की शुरूआत की। शिखर धवन ने जहां रोहित के साथ मिलकर तेज रफ्तार में 46 रन बनाए जो रोहित के साथ कोहली ने भी तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 120 के पार पहुंचाया। दोनों ने अर्द्ध शतक बनाए लेकिन इसके बाद वे ज्यादा नहीं टिक सके। दोनों 150 रन के पहले ही आउट हो गए और तब युवराज व रैना ने पारी को आगे बढ़ाया। जरूरी रन औसत दस रन के ऊपर चला गया। रैना ने जहां अच्छी बल्लेबाजी की वहीं युवराज ने काफी निराश किया।
अंतिम तीसरे ओवर में रैना ने युवराज को मौका नहीं देकर स्वयं ही गेंद का सामना किया और 12 रन जुटाए जिनमें से दो चौके भी थे। दो ओवर में भारत को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और वॉटसन के सामने युवराज थे।
वे पहली ही गेंद बाउंसर होने पर घबरा गए। अगली गेंद पर एक रन लेकर रैना को स्ट्राइक दे दी। अब 21 रन की जरूरत थी और 10 गेंद बची थीं। वहीं वॉटसन की तीसरी गेंद पर रैना ने जैसे ही एक रन लिया तो दर्शक घबरा गए। युवराज ने एक गेंद खाली छोड़ दी। पांचवीं गेंद उन्होंने हवा में उठाकर तो मारी जिसमें दो रन मिले और अब सात गेंद में 18 रन बनने का लक्ष्य रह गया। आखिरी गेंद पर फिर एक रन लेकर युवराज ने स्ट्राइक अपने पास रख ली।
आखिरी ओवर में युवराज ने अपने आपको लय में दिखाते हुए पहली गेंद पर चौका मार दिया और दूसरी गेंद पर छक्का मारकर लक्ष्य को केवल सात रन दूर बचा दिया। तीसरी गेंद पर रैना ने वाई के रूप में रन चुराकर स्ट्राइक ले ली। उन्होंने चौथी गेंद पर रैना ने दो रन ले लिए। आखिरी की दो गेंद पर चार रन की जरूरत थी और रैना ने पांचवीं गेंद पर फिर दो रन लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम गेंद पर चौका मारकर रैना ने भारत को आस्ट्रेलिया पर टी 20 सीरिज में क्लीन स्विप जीत दिला दी।
Leave a Reply