ओवैसी सांप्रदायिक व्यक्ति है। वह विधर्मियों को प्रश्रय देता है। कन्हैयालाल की हत्या के बाद सरकार को अलर्ट मूड में होने के सवाल पर कहा कि क्रांतिकारियों के जीवन में किसी गोली पर नाम लिखा रहता है। जब तक जिंदा हूं तब तक इन विधर्मियों को सहन नहीं करूंगी।
देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां हिंदू असुरक्षित है भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने यह बात कालापीपल मैं रोड शो के बाद जनसभा के दौरान कही। माननीय सांसद ने कहा दिल आसान सरकार की कम के कारण कन्हैया की तालिबान अंदाज में हत्या हुई। राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
कांग्रेस ने देश की दलाली की धर्म की दलाली की। जिसके खून में हिंदुत्व है उसे कांग्रेस से हट जाना चाहिए अग्निवीर देशभक्त बनेगा और वह देश की सेवा करता रहेगा। जब भी विधर्मी देश आक्रमण करेगा तो ये अग्निवीर आगे आएंगे। अग्निवीरों को नौकरी के बाद रोजगार भी मिलेगा।
Leave a Reply