कोलारस में प्रचार थमने के बाद हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी घायल, दिल्ली में कमलनाथ-सिंधिया रावत से मिले

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में मतदान के पहले चुनाव प्रचार थमते ही गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव भाजपा द्वारा खतोरा में पैसा बांटे जाने की सूचना पर पहुंच गए। एक वाहन पकड़कर पुलिस को सौंपने का प्रयास किया लेकिन जब वाहन की तलाशी में पुलिस ने टालमटोल किया तो कांग्रेस प्रत्याशी यादव व उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने लाठियां चलाईं तो यादव को गंभीर चोट आई। घटना को लेकर रात में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत से मिलने उनके सरकारी निवास पर पहुंचे और घटनाक्रम बताया व तत्कालीन शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी व एसपी को हटाने की मांग की। कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार की शाम जब शोरगुल भरा चुनाव प्रचार थम गया तो देरशाम को अचानक खतोरा में हालात बेकाबू हो गए। यहां एक वाहन में पहुंचे लोगों द्वारा ग्रामीणों को पैसा बांटे जाने की सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्होंने गाड़ी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया लेकिन पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने में टालमटोल की। पुलिस को कांग्रेस नेताओं ने हंगामा करते हुए वाहन की तलाशी लेने पर जोर दिया तो पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को भगाने का प्रयास किया। महेंद्र यादव व कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने जिस वाहन से पैसा बांटा जा रहा था, उसे भगा दिया। पीसीसी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि वाहन को पैसा बांटते हुए पकड़ा गया था, उसका पंजीयन भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का था।
इस घटना के बाद खतोरा में तनाव की स्थिति बन गई। दिल्ली में मप्र कांग्रेस के नेता कमलनाथ, सिंधिया, यादव, भूरिया और पचौरी ने मुख्य निवार्चन आयुक्त ओपी रावत से मोबाइल पर बात कर उनके निवास पर मुलाकात की। रावत को कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव चाहते हैं और इसलिए जिले में कलेक्टर व एसपी को बदला जाए। रावत ने कांग्रेस नेताओं को भरोसा दिलाया कि आप लोग घटना की एफआईआर कराएं और वे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए कोई कदम उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today