महापौर पद की प्रत्याशी विभा पटेल ने सर्वधर्म इलाके में किया धुआंधार जनसंपर्क मिला जनसहयोग भोपाल l कांग्रेस की लोकप्रिय नेता और भोपाल नगर निगम चुनाव में महापौर पद की कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल ने आज कोलार इलाके के सर्वधर्म क्षेत्र में धुआंधार प्रचार अभियान छेड़ा.
यहां के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर उन्हें अपना सहयोग देने की बात कही l आज सुबह इस क्षेत्र में पहुंचते ही इस क्षेत्र के नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया l पटेल ने सबसे पहले सर्वधर्म क्षेत्र के जानकी रेसिडेंस पहुंची और हर द्वार पर पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा इस अवसर पर रहवासियों को उन्होंने आश्वस्त कराया की कोलार क्षेत्र की हर समस्या व उनकी समस्या है उन्होंने कहा कि वह जीते या हारे हर समस्या के समाधान की भरसक कोशिश और संघर्ष करेंगी उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 18 वर्ष के शासन काल में इस क्षेत्र को पिछड़ा ही बना रहने दिया आज भी इतने वर्ष बाद इस क्षेत्र के नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यह चिंता और शर्म का विषय है उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र में सबसे पहले पेयजल सड़क बिजली आदि की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान करवाने के लिए संघर्ष करूंगी पटेल के साथ कांग्रेस नेता सुकलाल ठाकुर वार्ड 80 कि कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता ठाकुर जनसंपर्क के दौरान साथ थी उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के रहवासी यहां लगने वाले सड़क जाम से भी खासे परेशान हैं उजड़ी और उधड़ी सड़कें भी यहां बड़ी समस्या है उसका भी समाधान कराया जाएगा बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अबकी बार वह पूरा सहयोग कांग्रेस और विवो पटेल को देने वाले हैं
Leave a Reply