मप्र महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेशाध्यक्षा, डॉ. (श्रीमती) अर्चना जायसवाल की उपस्थिति में कोरोना से काल कवलित हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए तर्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड महामारी के दौरान असमय कॉल के गाल में समाएं बेसहारा, गरीब, ज्ञात-अज्ञात, मृत दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्राद्धपक्ष में विधि विधान से तर्पण किया गया। गायत्री शक्ति पीठ के परिवाचक कुसुम नागले और सहयोगी राकेश मिश्रा ने विधि विधान से तर्पण कार्यक्रम सम्पन्न कराया। पूर्व मंत्री एवं भोपाल दक्षिण पश्चिम विधायक पीसी शर्मा भी तर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
तर्पण कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती जायसवाल ने कहा कि विगत समय में कोरोना महामारी ने असमय ही हमारे लाखों भाईयों-बहनों, रिश्तेदारों और परिजनों को छीन लिया। अनेको ऐसी दुःखद घटनाएं भी सामने आई जब पूरे परिवार ही काल कवलित हो गए एवं उनका तर्पण या मुक्ति का कर्मकाण्ड होना संभव नहीं हो पाया। इस समय में ऐसी अप्रिय स्थितियों का भी कुछ परिवारों को सामना करना पड़ा की वे अपने प्रियजनों का क्रिया-कर्म भी नहीं कर पाए। ऐसी मृत आत्माओं की शांति के प्रति मप्र महिला कांग्रेस अपने सामाजिक दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए श्राद्धपक्ष के दौरान तर्पण एवं श्राद्ध का कार्य संपूर्ण प्रदेश कर रही है। महिला कांग्रेस अब तक करीब 36 जिलो में यह आयोजन कर चुकी है। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि महिला कांग्रेस बहुत नेक काम कर रही है हिन्दू संस्कृति में श्राद्ध पक्ष का बहुत महत्व है, हमने विधि विधान से ज्ञात- अज्ञात मृत दिवंगतो की आत्मा की शांति के लिए पवित्र श्रद्धा भाव से तर्पण किया है उनकी आत्मा को शांति मिले हम भगवान से प्रार्थना करते है।
म.प्र. महिला कांग्रेस न सिर्फ अपने देश अपितु संपूर्ण विश्व के दिवंगत भाइयों-बहनों की आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिये तर्पण का कार्य कर रही है। एवं कोरोना में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पण की, क्योंकि वसुधैव कुटुंबकम हमारी संस्कृति का आधार है। तर्पण कार्यक्रम के पश्चात प्रदेशाध्यक्ष अर्चना जायसवाल जी ने गौमाताओं का तिलक कर उनकी पूजा की और उन्हें हरी घास और गुड खिलाकर उऩकी सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होने कोरोना मृत अज्ञात दिवगंत आत्माओं की संचित अस्थियों को नर्मदा में प्रवाह करने हेतु रवाना किया।
पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, प्रतिभा विक्टर, प्रतिभा तोमर, बबिता पिल्लई, कुसुम पाल, पल्लवी सक्सेना, लता देवरे, संतोष कंसाना, जयश्री हरिकरण, गिरजा पंडित, सहित बडी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुई।
Leave a Reply