कोरोना वायरस ड्यूटी में पांच दिन बाद घर पहुंचे डॉ. डेहरिया, सोशल मीडिया पर छाये

भोपाल जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया सोमवार को पांच दिन की ड्यूटी के बाद अपने घर पहुंचे और परिवारजन ने बाहर ही उन्हें चाय पिलाकर ड्यूटी के लिए फिर विदा कर दिया। उनकी यह तस्वीर जब सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तो उसकी आम आदमी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली में आप नेता मनीष सिसौदिया आदि ने सराहना की। उनके जज्बे को सलाम किया। यह वही डॉक्टर हैं जिन्हें मध्यप्रदेश सरकार ने हटा दिया था लेकिन जब उनके काम का फीडबैक लिया तो कुछ घंटे बाद ही दोबारा पदस्थ कर दिया था।

डॉ.सुधीर डहरिया की अपने घर के सामने चाय की चुस्कियां लेते तस्वीर सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुई थी। फेसबुक, ट्वीटर पर इसे काफी लाइक किया गया और शेयर किया गया। उनकी कर्त्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव की प्रशंसा की गई। वे पांच दिन बाद जब घर पहुंचे तो घर के बाहर ही चाय ली और कपड़े लेकर फिर अपने कर्त्तव्यस्थल भोपाल के जेपी अस्पताल पहुंच गए।
उनकी सोशल मीडिया पर दिल्ली मेडिकल कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता ने पोस्ट की थी जिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा – ये है देशभक्ति… अपने काम को निष्ठा से पूरा करना ही सच्ची देशभक्ति है, सच्ची पूजा है। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की। शिवराज ने लिखा – मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पाँच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today