कोरोना वाइरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नि:शुल्क दवा का तीन दिवसीय वितरण

बचाव ही वैश्विक आपदा कोरोना का एकमात्र उपाय है. इसी क्रम में  वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसार रोग प्रतिरोधक औषधि आर्सेनिक एल्ब -30 का निशुल्क वितरण गुरुवार दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर शनिवार शाम 05 बजे समाप्त हुआ।

समापन कार्यक्रम में परिषद की संरक्षिका स्थानीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, प्रोफेसर डॉ पी एस सिन्हा, श्री विक्रम सिंह, श्री ब्रजेश ठाकुर विशेष रूप से  कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के उद्बोधन में श्रीमती कृष्णा गौर ने बिहार सांस्कृतिक परिषद के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं  कोरोना महामारी में परिषद का यह प्रयास सराहनीय है। समापन उद्बोधन में महासचिव सतेन्द्र कुमार ने कहा कि परिषद सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही समाजसेवा का महती कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि भेलवासियों के अत्यधिक माँग पर शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, आयुष परिसर, भोपाल व शासकीय होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी, सरस्वती देवी मंदिर, बरखेड़ा, भेल भोपाल के डॉ पी एस सिन्हा, विभागाध्यक्ष एवं टीम के परामर्श में बिहार सांस्कृतिक परिषद भेल भोपाल के तत्वावधान मे विगत तीन दिनों में  को लगभग 11 हजार परिवारों  को दवा बांटा गया। जिससे 33 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
सभी व्यक्ति आर्सेनिक एल्ब-30 औषधि 4-5 गोली प्रात: काल खाली पेट तीन दिवस तक लेकर कोरोना से अपना व अपने परिवार का बचाव अवश्य करे।
डॉ सिन्हा ने कहा कि जो व्यक्ति इस दवा का सेवन कर रहे है उन्हें कोरोना का संक्रमण नही हो रहा है। यह दवा सभी नगरवासियो को पूर्णतः निशुल्क दिया जा रहा। बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पांच सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन, दवाई, खाद्य सामग्री, मास्क, साबुन एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया था। इसी कड़ी में संस्था के सामाजिक दायित्व के तहत निशुल्क दवा का वितरण किया गया।केकार्यक्रम में मुख्य रूप से थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष बसंत कुमार, कीर्ति सिंह, कोषाध्यक्ष सुरुचि कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय साह, रामनंदन सिंह, जितेंद्र कुमार, अरुण विश्वकर्मा, एस पी सिंह, संजीव कुमार, सूर्य कुमार सिंह, सुनील सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद, विवेक शर्मा, निर्भय कुमार, रोहित कुमार, डी डी पाठक एवं कार्यकर्तागण  शामिल थे।
धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today