स्वाभिमान व पिता माधवराव सिंधिया को सम्मान दिलाने के लिए जिस तरह कांग्रेस से तीन साल पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में गए थे, उसी तरह भाजपा से दीपक जोशी अब कांग्रेस में आ रहे हैं। सिंधिया से एक कदम आगे बढ़कर दीपक जोशी पिता की तस्वीर के साथ कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान कर चुके हैं तो अब आम कांग्रेस व अन्य लोग सवाल कर रहे हैं कि दीपक अपने पिता की तस्वीर को पीसीसी में गांधी-नेहरू परिवार के साथ लगवाने में कामयाब हो सकेंगे। पढ़िए रिपोर्ट।
आरएसएस-जनसंघ और भाजपा को मध्य प्रदेश में स्थापित करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र शनिवार को कांग्रेस में आ रहे हैं और वे अपने पिता को सम्मान देने के लिए उनकी तस्वीर के साथ पीसीसी पहुंचेंगे। कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर आने के पीछे दीपक जोशी की मंशा अपने पिता को सम्मान देने की है लेकिन इस तस्वीर को पीसीसी में कहां स्थान मिलेगा, यह बड़ा सवाल चर्चा में है। पीसीसी में गांधी-नेहरू परिवार के अलावा अन्य किसी दिवंगत कांग्रेस नेता की तस्वीर भी दिखाई नहीं देती है। पिता को कांग्रेस दफ्तर में आदर दिलाने के लिए दीपक जोशी को बहुत प्रयास करना होंगे जो आने वाला समय बताएगा।
भाजपा में भी माधवराव को पुण्यतिथि-जयंती पर किया जाता है याद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं और इन तीन साल में उनके पिता माधवराव सिंधिया को पार्टी ने पुण्यतिथि-जयंती पर ही याद किया है। हालांकि इस बार ग्वालियर में एक बड़ा कार्यक्रम कर उन्हें याद किया गया था लेकिन राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तरह उन्हें पार्टी अभी स्वीकार नहीं कर पाई है।
Leave a Reply