सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने ए.सी.सी कैमोर एवं नांद गुंजन कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में कैमोर नगरीय क्षेत्र में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।श्री पाठक ने इस अवसर पर कहा कि इस 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन कर ए.सी.सी. ने छात्र-छात्राओं में नया आत्मविश्वास पैदा किया है। ये खिलाड़ी खेल क्षेत्र के साथ-साथ अपनी बौद्धिक क्षमता में विकास कर नये आत्मविश्वास से लबरेज है। इस तरह के आयोजनों से प्रतिभायें निखर कर सामने आती हैं।उन्होंने नन्ही उभरती प्रतिभाओं एवं युवा खिलाड़ियों से कहा की आप सभी अपने जोश, जुनून एवं जज्बे को बनाये रखें और खेल एवं शैक्षणिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम प्रदेश एवं देश में रौशन करें। राज्यमंत्री श्री पाठक ने कोच एवं खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।ए.सी.सी कैमोर के डायरेक्टर (प्लांट) श्री सुमित चड्डा ने क्षेत्र के विकास के साथ नयी प्रतिभाओं को उभारने के राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल और एसीसी के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।