केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ सम्मन जारी
Monday, 19 October 2015 5:53 PM
admin
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की एक अदालत ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की कथित न्यायपालिका विरोधी टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सम्मन जारी किया है। श्री जेटली की टिप्पणी को देशद्रोह करार देते हुए कुलपहाड़ महोबा के न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गोयल ने यह सम्मन जारी किया है। उनका मानना है कि राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को अवैध ठहराए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में श्री जेटली की टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है। श्री जेटली से 19 नवम्बर को अदालत में पेश होने को कहा गया कहा अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म के बारे में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह की कथित टिप्पणी पर भी स्वत: संज्ञान लेते हुए पिछले महीने उनके खिलाफ सम्मन जारी किया था।
Leave a Reply