कुर्सी जाने के डर से दिमागी संतुलन खो बैठे शिवराज सिंह:जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उटपटांग बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान दिमागी संतुलन खो चुके हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट करके कहा था कि कांग्रेसी आती है तो गुंडे बदमाश और भ्रष्टाचारी बढ़ जाते हैं, मैं डंडा लेकर इन लोगों को ठीक कर दूंगा। 

श्री पटवारी ने कहा प्रिय शिवराज सिंह जी लगता है दिमाग के एक हिस्से का साथ/संतुलन जगह छोड़ चुका है! माफियाओं को जमीन में गाड़ने के बयान से लेकर आज तक, आपके ‘सुशासन’ में अपराध के आंकड़े कितने हैं?

शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए श्री पटवारी ने कहा

“झूठे बयान बंद करें, आंकड़ों की पड़ताल करें! सच को स्वीकार करें, फिर आगे की बात करें!!

पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता को भ्रमित कर रहे हैं। श्री पटवारी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान ने तथ्य के साथ, अपना तर्क रखा! राजस्थान ने स्पष्ट किया है कि पेट्रोल पर ₹31 टैक्स केंद्र सरकार ले रही है। इसी तरह शिवराज सिंह चौहान भी बताएं कि आपके नेतृत्व में, मेरे मध्यप्रदेश में केंद्र की लूट का क्या हिसाब है?

उन्होंने कहा कि केंद्र/राज्य में डकैती का “डबल-इंजन” कब तक जनता की जेब काटेगा? भाजपा के “आर्थिक अत्याचार” से मप्र को कब निजात मिलेगी? 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस दावे पर कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार को खत्म करेंगे श्री पटवारी ने कहा की अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासियों पर अत्याचार में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्यप्रदेश देश में नंबर एक बन गया है। आप तो ऐसे बोल रहे हैं जैसे मप्र में आदिवासी उत्पीड़न को लेकर कुछ जानते ही नहीं हैं! आप बार-बार झूठे दावे कर, बेकसूर जनता से तालियां बजवाते रहें, लेकिन आदिवासियों पर अत्याचार की सच्चाई एनसीआरबी के आंकड़ों से भी जाहिर हो चुकी है!

श्री पटवारी ने कहा की शिवराज सिंह चौहान अपने कुर्सी जाने के डर से पूरी तरह असंतुलित हो गए हैं और आए दिन उटपटांग बयान दे रहे हैं। वह हर हफ्ते दिल्ली जाकर हफ्ते हफ्ते भर के लिए अपनी कुर्सी का रिचार्ज करा रहे हैं। और इस रिचार्ज के लिए मध्य प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई से पैदा हुए धन को हफ्ते के तौर पर दिल्ली में बैठे आकाओं को सौंपने जाते हैं।

मध्य प्रदेश की जनता आने वाले उपचुनाव में बीजेपी को 4-0 से हराकर शिवराज सिंह चौहान जी की तबीयत हरी कर देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today