मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के एक बयान से फिर बवाल मच गया है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हाला देखकर बाजार लगाते हैं। वे कभी सुंदरकांड करते हैं, कभी कृष्ण दरबार सजाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हालात देखकर बाजार लगाते हैं।
गृहमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस में तीखी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने गृहमंत्री डॉ. मिश्रा से भगवान को बाजारू बताने पर माफी मांगने को कहा है। उन्होने कहा कि कमल नाथ जब हनुमान पूजा हनुमान चालीसा पाठ करते हैं तो इन्हें आपत्ति होती है और जब श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाते हैं तो आपत्ति होती है। भगवान आराध्य हैं और पूजनीय हैं।
Leave a Reply