-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
किसान सम्मान निधि का विस्तार
किसानों द्वारा किसान हितैषी फैसलों के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री चौहान का पुष्प-माला और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग और सीमित किसानों की भागीदारी के साथ आयोजित हुआ।
किसानों ने कहा कि प्रदेश के लघु और सीमांत कृषकों को आर्थिक सहारा देने के लिए किसान सम्मान निधि से लाभान्वित करने का मुख्यमंत्री चौहान का निर्णय ऐतिहासिक है। निधि का विस्तार कर मुख्यमंत्री चौहान ने अन्नदाता की कठिन जिन्दगी को सरल बनाने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों का हित सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। पूर्व सरकार ने किसानों की फसल बीमा की राशि का राज्यअंश जमा नहीं किया, जिसके कारण किसानों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा था। पूर्व सरकार ने तो 50 हजार करोड़ रुपये का वचन देकर 6 हजार करोड़ पर किसानों की ऋण माफी का कार्य समेट दिया। इसकी डेढ़ गुना राशि तो वर्तमान सरकार छह माह में प्रदान कर चुकी है। इसके साथ ही किसान सम्मान निधि में किसान को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि में छह हजार रुपये वार्षिक प्रावधान के अतिरिक्त दो-दो हजार रुपये की दो किश्तें राज्य सरकार भी प्रदान करेगी। इससे छोटे किसान सीधे लाभान्वित हो पाएंगे। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल और पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह उपस्थित थे।
Leave a Reply