राहतगढ़ ब्लॉक के मनेशिया गांव के किसान परसराम साहू (65) कर्ज से परेशान होकर सल्फास खाकर जान दे दी। उसे गंभीर हालत में राहतगढ़ से बीएमसी में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान परसराम साहू ने दम तोड़ दिया। एक और किसान की आत्महत्या के बाद पूरा प्रशासन सकते में आ गया। मौके पर तहसीलरदार मानवेंद्र सिंह सहित सुरखी विध्ाायक पारूल साहू भी पहुंच गई थीं।
प्रदेश में किसानों द्वारा आत्मघाती कदम उठाने और आत्म हत्या करने के मामले थम नहीं रहे। मंगलवार सुबह राहतगढ़ के मनेशिया गांव निवासी परसराम साहू ने सल्फास खा लिया। परसराम को उल्टियां होने पर परिजनों को पता चला और उसे 108 एंबूलेंस से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे परसराम को भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान परसराम की हालत नाजुक बनी हुई थी। इलाज के दौरान शाम करीब 5 बजे परसराम ने दम तोड़ दिया।
एक और किसान ने की आत्म हत्या
अहमदपुर थाने के अंतर्गत आने बाले ग्राम पथरिया में मंगलवार की सुबह किसान सूरज सिंह गुर्जर पिता अमर सिंह गुर्जर उम्र 55 वर्ष ने आत्म हत्या करली है बताया जाता है की किसान ग्राम के पास पहाड़ी पर सौच के लिए गया था इसी दौरान किसान सूरज सिंह गुर्जर ने पत्थर पर चढ़कर इमली के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाली है किसान सूरज सिंह गुर्जर ने किन कारणों के चलते आत्म हत्या की है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है पुलिस जांच में जुटी है ।
24 दिन में 47 खुदकुशी
——————————
सीहोर में 10 (CM का गृहज़िला)
बड़वानी में 4
होशंगाबाद में 3
धार में 3
मन्दसौर में 3
दमोह में 2
रतलाम में 2
विदिशा में 2
बालाघाट में 2
छतरपुर में 2
पन्ना में 2
रायसेन में 1
हरदा में 1
शिवपुरी में 1
छिंदवाड़ा में 1
टीकमगढ़ में-1
नीमच में 1
इंदौर में-1
देवास में-1
खंडवा में-1
मुरैना में-1
सागर में 2
___
47 किसान
Leave a Reply