पंजाब में आंदोलनकारी किसानों ने रेल रोको आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया है। भारतीय किसान संघ के नेता जगमोहन सिंह ने कहा है कि व्यवधान दोपहर दो बजे से हटाया जाएगा और यह निर्णय लोगों को हो रही परेशानियों को देखकर किया कि प्रदर्शनकारी किसान आज अपने नेताओं से मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे।
पंजाब के किसानों द्वारा आज रेलवे पटरियों से धरने उठाए जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि पिछले सात दिनों से राज्य में रेल यातायात पूरी तरह से बंद था। किसानों ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर 13 जगह धरने दे रखे थे। इससे सभी रेल मार्ग अवरुद्ध हो गए थे। इस किसान आंदोलन का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ रहा था। रेलवे को इस आंदोलन से दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। किसान अपने आंदोलन की नई रूपरेखा बताने के लिए इस समय एक बैठक कर रहे हैं।
Leave a Reply