धार जिले के कारम डैम में दो सप्ताह पहले रिसाव के बाद बांध टूट जाने की घटना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लापरवाही के आरोप में आठ अधिकारियों को निलंबित किया है। सीएम चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए इन अधिकारियों पर यह कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। निलंबित अधिकारियों में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री पी जोशी, मुख्य अभियंता सीएस घटोले, कार्यपालन यंत्री बीएल निनामा, एसडीओ वकार अहमद और उप यंत्री विजयकुमार जत्थाप, अशोक कुमार, दशावंता सिसौदिया, आरके श्रीवास्तव हैं। गौरतलब है कि कारम डैम का निर्माण जिन कंपनियों ने किया था, उनमें दो कंपनियां ब्लैक लिस्टेड थीं और इन अधिकारियों की यह लापरवाही पाई गई। उल्लेखनीय है कि इस मामले में जांच दल को भेजकर राज्य शासन ने जांच कराई थी। इस घटना को लेकर सरकार पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने कई आरोप लगाए थे।
Leave a Reply