कांग्रेस MLA सचिन बिरला दूसरी बार फिर BJP में शामिल, उपचुनाव में CM के साथ किया था मंच साझा
कांग्रेस में निमाड़ के बड़वाह से विधायक सचिन बिरला रविवार को भाजपा में दूसरी बार शामिल हो गए। दो साल पहले भी उन्होंने खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा कर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था लेकिन आज तक वे विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के पहले कांग्रेस और भाजपा में अंसतुष्ट नेताओं के दलबदल का सीजन चल रहा है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र की बड़वाह विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला को आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। नेताओं ने उन्हें भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।
दो साल पहले भी मंच पर भाजपा के साथ खड़े थे बिरला
स्मरण रहे कि यही सचिन बिरला ने लोकसभा उपचुनाव में मतदान के छह दिन पहले बीजेपी के मंच को साझा किया था जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री कमल पटेल भी मौजूद थे। उपचुनाव के प्रचार के लिए आयोजित सभा के लिए तैयार इस मंच पर सचिन बिरला ने भाजपा के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था।
विधानसभा की सदस्यता नहीं हुई समाप्त
लोकसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस विधायकों ने दो बार सचिन बिरला की विधानसभा सदस्यता को समाप्त करने के लिए विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखे थे लेकिन तकनीकी कमियों की वजह से उन पर कार्रवाई नहीं की गई। आज तक सचिन बिरला कांग्रेस विधायक के रूप में विधानसभा के सदस्य हैं। अब विधानसभा का कार्यकाल दो महीने ही बचा है और ऐसे में सदस्यता समाप्त भी होती है तो न तो कांग्रेस को फर्क पड़ेगा और न ही भाजपा को फायदा होगा।
Leave a Reply