-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
कांग्रेस विधायकों का पोषण आहार घोटाले के खिलाफ भोपाल से धरना शुरू, हर विधानसभा क्षेत्र में होगा धरना

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पोषण आहार महाघोटाला है और इसमें हुए भ्रष्टाचार को सरकार दबा रही है। सरकार विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा कराने से भागी और सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी। पार्टी ने फैसला किया है कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में इस घोटाले के खिलाफ धरना दिया जाएगा। इसकी शुरुआत भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से हुई और गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों व नेताओं ने धरना दिया। इसका नेतृत्व प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने किया।
धरना स्थल पर कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोषण आहार में करोड़ों रूपयों का घोटाला हुआ है जो प्रदेश की भाजपा सरकार का सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले की विधानसभा सत्र के दौरान सदन में चर्चा होना थी, लेकिन विधानसभा के सदन को पहले ही स्थगित कर दिया गया। जब भी जनहित का कोई मुद्दा होता है सरकार उन मुद्दों पर चर्चा न कर सदन से भाग खड़ी हो जाती है। प्रदेश सरकार के इतने बड़े पोषण आहार घोटाले को आम जनता के सामने कांग्रेस उजागर करेगी। जिसकी शुरूआत आज विधायक आरिफ मसूद के मध्य विधानसभा से की गई है। इस घोटाले को उजागर करने के लिए मध्यप्रदेश की हर एक विधानसभा में कॉग्रेस आम जनता के बीच जाकर उठाएगी और भाजपा सरकार की पोल खोलकर उसे बेनकाब करेगी।
Leave a Reply