कांग्रेस में एक तरफ भाजपा से आने वालों के लिए पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया जा रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ पार्टी के अपनों से ही कार्यकर्ता परेशान हैं। आज मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ऐसे ही दो घटनाक्रम एकसाथ दो घंटे के अंतराल से देखने को मिले। एक घटनाक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ मौजूद थे तो दूसरे में प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल का सामना करना पड़ा। पहले घटनाक्रम में जहां जिंदाबाद के नारे लगे तो दूसरे में अपनों के खिलाफ नारेबाजी सुनाई दी। पढ़िये घटना की विशेष रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज सुबह शिवपुरी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहे सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के सामने सदस्यता ली। गुप्ता शिवपुरी से गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे तो दर्जनों गाड़ियों की वजह से लिंक रोड पर दोनों किनारों पर गाड़ियां की लंबी लाइन जमा हो गई थी। गुप्ता के कांग्रेस की सदस्यता लेने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। इसके बाद पीसीसी के सामने टेंट और कुर्सियों का इंतजाम किया गया था।
दो घंटे बाद उसी टेंट के नीचे अपनों की खिलाफत
राकेश गुप्ता के पार्टी ज्वाइन करने के दो घंटे बाद जब कमलनाथ चले गए और प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे तभी रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का समूह पीसीसी मुख्यालय पहुंच गया। इन लोगों ने प्रदेश प्रभारी से मिलने के लिए समय ले रखा था तो वे पार्टी के प्रवेश द्वार पर ही लगे टेंट में नाराज कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंच गए। यहां आलोक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक मनोज चावला के खिलाफ जमकर आरोप लगाए और प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में अपनी बात कही। प्रदेश प्रभारी से मिलने के बाद भी इन कार्यकर्ताओं ने मनोज चावला के खिलाफ नारेबाजी की और गुड्डू के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए।
Leave a Reply