-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के कारण उनसे तेलंगाना छिना

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मंगलवार को तेलंगाना का प्रभार भी छिन गया। अब वे केवल आंध्रप्रदेश के प्रभारी महासचिव रह गए हैं। तेलंगाना के पहले उनसे गोवा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी सरकार नहीं बन पाने से वे वहां के प्रभार से मुक्त कर दिए गए थे। इस बार तेलंगाना के प्रभार छिनने के पीछे उनकी नर्मदा परिक्रम बताई जा रही है जिसमें वे कई महीने तक व्यस्त रहेंगे और किसी भी दूसरे स्थान पर नहीं जा सकेंगे।
कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को तेलंगाना के प्रभारी पद से हटा दिया है। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। उनकी जगह अब तेलंगाना का प्रभार आर सी कुंतिया संभालेंगे। सतीश जारकीहोली को पार्टी का सचिव बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में ये जानकारी दी है।
सिंह ने मई में तेलंगाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुआ ताबड़तोड़ ट्वीट किए थे। अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा कि तेलंगाना पुलिस ने आईएसआईएस की एक फर्जी वेबसाइट बना रखी है जो मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बताते हुए उन्हें आईएस मॉड्यूल्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सिंह को गोवा और कर्नाटक के भी प्रभारी पद से हटाया जा चुका है। उनकी जगह ए चेला कुमार को गोवा का प्रभार सौंपा गया, जबकि केसी वेणुगोपाल को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया था।
Leave a Reply