मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने एक समय अपने सबसे सशक्त कार्यक्षेत्र सहकारिता को फिर हाथ में लेने की कोशिश की है। पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रदेश समन्वयक बनाकर उसे सक्रिय बनाने की जिम्मेदारी पीसीसी के महासचिव चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को सौंपी है। द्विवेदी को सहकारिता का अच्छा अनुभव है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीसीसी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रदेश समन्वयक बनाया है। उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है जिसमें उन्हें सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर प्रकोष्ठ को सक्रिय व गतिशील बनाने की जवाबदारी दी है। द्विवेदी सहकारिता में काफी सक्रिय रहे हैं और आवास संघ के सदस्य भी रह चुके हैं।
Leave a Reply