-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कांग्रेस के बाद BJP का चुनावी शंखनाद, बालाघाट में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा से शुरुआत

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक दलों ने शंखनाद शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने जबलपुर मे प्रियंका गांधी से चुनावी बिगुल बजाया तो भाजपा आज बालाघाट में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा से चुनाव मैदान में उतरी है। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करना थी लेकिन मौसम की वजह से वे इसमें शामिल नहीं हो सके और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से दुनिया में आज का भारत से शक्तिशाली बनकर उभरा है। मोदी को भारत के लिए भगवान का वरदान बताया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो सड़कें नहीं थीं। गड्डम-गड्ढा था। पीने का पानी नहीं था। किसान की गरमी की धान नहीं खरीदी जाती थी लेकिन अगले साल से भाजपा किसानों से यह धान भी खरीदी जाएगी। कांग्रेस के समय 18 प्रतिशत पर कर्ज मिलता था लेकिन भाजपा ने इसे केवल दो फीसदी पर दिया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के आने पर कर्ज माफी के नाम पर किसान को कर्जदार बनाया और भाजपा ने ब्याज माफी दी है। किसान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह हजार देना शुरू किया था और मध्य प्रदेश में सरकार ने चार हजार दिया तो साल में दस हजार रुपए दिए गए। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश सरकार ने किसान को चार हजार रुपए बढ़ाकर छह हजार किए। यह सब कांग्रेस नहीं कर सकती है।
छात्राओं के साथ छात्रों को भी स्कूटी देने का वादा
मुख्यमंत्री चौहान ने चुनाव पूर्व एक और वादा करते हुए कहा कि हायर सेकंडरी स्कूल में अब तक छात्राओं को पहला स्थान पाने पर स्कूटी दी जाती थी लेकिन अगले साल से अब छात्रों को भी स्कूटी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि बहनों को कांग्रेस ने कुछ नहीं दिया लेकिन पिछले दिनों लाड़ली बहना योजना में एक हजार रुपए प्रति माह देना शुरू कर दिया है। मगर कमलनाथ सरकार ने बेगा, भील, भारिया आदिवासियों को जो रुपए दिए जाते थे, वे बंद कर दिए। संबल योजना बंद कर दी। चौहान ने कहा कि चुनाव की बेला पर वे अब बहनों को आश्वास्त करना चाहेंगे कि एक हजार रुपए को बढ़ाते-बढ़ाते तीन हजार रुपए प्रति महीने कर दिया जाएगा। सरकार के खजाने में जनता के लिए कमी नहीं है। नौजवानों के लिए सीखो कमाओ योजना भी ला रहे हैं और नौकरियां भी सृजित की जा रही हैं। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संबोधित किया।
पांच यात्राएं निकालेंगी
वीरांगना रानी दुर्गावती की गौरव यात्राएं निकालेंगी। पांच यात्राएं निकलेंगी जो 26 जून को शहडोल पहुंचेंगी। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल पहुंचेगे। आज बालाघाट से गौरव यात्राओं को सीएम चौहान ने हरी झंडी देकर रवाना किया। ये गौरव यात्राएं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के नेतृत्व में निकली हैं जो शहडोल पहुंचेंगी।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal, bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopal viral news, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply