मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक दल की आज पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल नियुक्ति के बाद प
कमलनाथ के बंगले पर विधायक दल की बैठक में प्रदेश प्रभारी का शाल से स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने उनका स्वागत किया। बाद में जयप्रकाश ने कमलनाथ को शाल ओढ़ाकर उनके निवास पर उनका ही स्वागत किया। विधायक दल की बैठक में आज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के देवलोकगमन पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। कमलनाथ ने उन्हें भारत भूमि पर उत्पन्न सच्चा संत बताया। विधायक दल ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनिट का मौन भी रखा।
Leave a Reply