कांग्रेस में फैसला लेने वाली सर्वशक्तिमान CWC में अब 35 मेंबर, 50 फीसदी SC-ST-OBC, महिला होंगे
Saturday, 25 February 2023 1:12 PM adminNo comments
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी में अब 35 सदस्य होंगे जिसमें हर राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छह पीसीसी डेलीगेट्स पर एक एआईसीसी डेलीगेट्स बन सकेगा। इस प्रकारण अब एआईसीसी डेलीगेट्स की संख्या 1240 की जगह 1653 हो जाएगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रायपुर अधिवेशन में सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पारित हो गया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस प्रस्ताव पर हाथ उठवाकर अधिवेशन में पहुंचे एआईसीसी डेलीगेट्स का समर्थन प्रदर्शित कराया। सुरजेवाला ने एआईसीसी डेलीगेट्स, वर्किंग कमेटी की संख्या सहित छह बड़े संशोधनों पर सभी डेलीगेट्स की राय जानी। उन्होंने मंच से छह प्रमुख संशोधनों को रखा और सभी से सहमति मांगी।
ये हैं प्रमुख संशोधन
एआईसीसी-पीसीसी डेलीगेट्स में एससी-एसटी, ओबीसी, महिला को 50-50 फीसदी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
एआईसीसी-पीसीसी डेलीगेट्स में भी 50-50 प्रतिशत युवा को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
आधुनिकता के साथ कदमताल करने के लिए कांग्रेस की सदस्यता के लिए एक जनवरी 2025 से केवल डिजिटल मेंबरशिप दी जाएगी।
बूथ कमेटी, पंचायत कांग्रेस कमेटी, वार्ड कांग्रेस कमेटी, जनपद-मंडल कमेटी, ब्लॉक-जिला-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फार्म में ट्रांसजेंडर का भी उल्लेख होगा।
कांग्रेस के फार्म में पिता के अलावा अब मां-पत्नी का भी नाम देना होगा।
पंचायत, नगरीय निकाय, सहकारी समिति के पदाधिकारियों को ब्लॉक, जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में स्वतः प्रतिनिधि बनाए जाएंगे।
एआईसीसी के डेलीगेट्स के लिए पीसीसी के आठ डेलीगेट्स के मापदंड को कम करते हुए छह डेलीगेट्स किया जाएगा।
एआईसीसी डेलीगेट्स 1240 से बढ़ाकर 1653 कर दी गई।
एआईसीसी के को-ऑप्ट डेलीगेट्स की संख्या का मापदंड 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किया गया।
वर्किंग कमेटी की सदस्य संख्या 35 की गई जिसमें 50 फीसदी एससी-एसटी, ओबीसी, महिला को जगह दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply