कांग्रेस में फैसला लेने वाली सर्वशक्तिमान CWC में अब 35 मेंबर, 50 फीसदी SC-ST-OBC, महिला होंगे
Saturday, 25 February 2023 1:12 PM adminNo comments
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की वर्किंग कमेटी में अब 35 सदस्य होंगे जिसमें हर राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छह पीसीसी डेलीगेट्स पर एक एआईसीसी डेलीगेट्स बन सकेगा। इस प्रकारण अब एआईसीसी डेलीगेट्स की संख्या 1240 की जगह 1653 हो जाएगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रायपुर अधिवेशन में सर्वसम्मति के साथ यह प्रस्ताव पारित हो गया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस प्रस्ताव पर हाथ उठवाकर अधिवेशन में पहुंचे एआईसीसी डेलीगेट्स का समर्थन प्रदर्शित कराया। सुरजेवाला ने एआईसीसी डेलीगेट्स, वर्किंग कमेटी की संख्या सहित छह बड़े संशोधनों पर सभी डेलीगेट्स की राय जानी। उन्होंने मंच से छह प्रमुख संशोधनों को रखा और सभी से सहमति मांगी।
ये हैं प्रमुख संशोधन
एआईसीसी-पीसीसी डेलीगेट्स में एससी-एसटी, ओबीसी, महिला को 50-50 फीसदी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
एआईसीसी-पीसीसी डेलीगेट्स में भी 50-50 प्रतिशत युवा को प्रतिनिधित्व मिलेगा।
आधुनिकता के साथ कदमताल करने के लिए कांग्रेस की सदस्यता के लिए एक जनवरी 2025 से केवल डिजिटल मेंबरशिप दी जाएगी।
बूथ कमेटी, पंचायत कांग्रेस कमेटी, वार्ड कांग्रेस कमेटी, जनपद-मंडल कमेटी, ब्लॉक-जिला-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फार्म में ट्रांसजेंडर का भी उल्लेख होगा।
कांग्रेस के फार्म में पिता के अलावा अब मां-पत्नी का भी नाम देना होगा।
पंचायत, नगरीय निकाय, सहकारी समिति के पदाधिकारियों को ब्लॉक, जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में स्वतः प्रतिनिधि बनाए जाएंगे।
एआईसीसी के डेलीगेट्स के लिए पीसीसी के आठ डेलीगेट्स के मापदंड को कम करते हुए छह डेलीगेट्स किया जाएगा।
एआईसीसी डेलीगेट्स 1240 से बढ़ाकर 1653 कर दी गई।
एआईसीसी के को-ऑप्ट डेलीगेट्स की संख्या का मापदंड 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किया गया।
वर्किंग कमेटी की सदस्य संख्या 35 की गई जिसमें 50 फीसदी एससी-एसटी, ओबीसी, महिला को जगह दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वा - 13/01/2026
राज्य शिक्षा केन्द्र, ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत संचालित प्राइवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए - 13/01/2026
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी वर्किंग एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्मा - 13/01/2026
राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अधोसंरचनात्मक विकास को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (5वें चरण) को स्वीकृति प्रदान की है। योजना के अंतर्गत 3 वर - 13/01/2026
Leave a Reply