-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कांग्रेस का CM चेहरा, JP के दो टूक जवाब के बाद अबकी बार कमलनाथ सरकार का नारा खटास में

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है लेकिन इसमें कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरे को लेकर कमलनाथ समर्थकों द्वारा लगाए गए अबकी बार कमलनाथ सरकार के पोस्टर-होर्डिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने पार्टी के फैसलों के तरीकों पर साफगोई के साथ जो टिप्पणी की है, उससे इन पोस्टर-होर्डिंग पर सवाल खड़े हो सकते हैं। देखना यह है कि आने वाले समय में कांग्रेस में संगठन और सरकार के लिए एक या दो नेताओं के विकल्पों में से किसे चुना जाता है।
विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने निवास और क्षेत्र में बैठकों का सिलसिला जारी रखे हैं। करीब एक महीने से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनकी बैठकें होने लगी हैं। इसके पहले कई महीनों तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पीसीसी मुख्यालय की तरफ नहीं जाते थे। मगर इस क्रम को उन्होंने तोड़ते हुए हाल ही में विभागों, प्रकोष्ठों की बैठकों और सम्मेलनों में शामिल होकर पीसीसी में उपस्थिति दर्ज कराई है। कमलनाथ समर्थकों ने नए साल में एक नारा दिया जिसके होर्डिंग और पोस्टर पीसीसी के सामने से लेकर जिलों में चौराहों पर नजर आ रहे हैं। इन पोस्टरों में नया साल नई सरकार और अबकी बार कमलनाथ सरकार के नारे लिखे गए हैं।
पोस्टर-होर्डिंग में सीएम चेहरा कमलनाथ घोषित होने के बाद राजनीति तेज
नया साल नई सरकार, अबकी बार कमलनाथ सरकार के नारों के पोस्टर-होर्डिंग के कारण पार्टी में राजनीति तेज हो गई है। कमलनाथ की वरिष्ठता की वजह से लोग खुलकर तो नहीं लेकिन अंदरुनी तौर पर नाराज जरूर दिखाई देते हैं। कमलनाथ समर्थकों के अलावा दूसरे बड़े नेताओं के समर्थक दबी जुबान में यह बातें कहते हैं और इसे प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने आगे बढ़ाया है।
जेपी ने बताया पार्टी का प्रोसीजर
प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने साफ शब्दों में कह दिया है कि कांग्रेस पार्टी में एक प्रोसीजर है जो सालों से चल रहा है। प्रोसीजर शुरू ही नहीं हुआ है। जब टिकट बंटेंगे और चुनाव लड़ा जाएगा। उस समय कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकारिणी, यहां के नेता क्या सोचते हैं, उस पर आधारित सारा काम होगा। उसमें कोई बदलाव नहीं है। हालांकि यह भी कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों ही हैं और वे किसी को छोटा या बड़ा नहीं कर रहे हैं।
Leave a Reply