विधानसभा चुनाव नजदीक आने से अब कांग्रेस आक्रामक होती जा रही है और उसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टारगेट करने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना शुरू कर दिया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के मोदी के दौरे को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मोदी की सीएम चौहान के साथ सांठगांठ का आरोप लगा दिया है। पढ़िये विशेष रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट अब नेताओं के बयानों से सुनाई देने लगी है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद मध्य प्रदेश के नेताओं ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले शुरू कर दिए हैं। मोदी के प्रदेश में लगातार दौरों और 27 जून के प्रस्तावित भोपाल-शहडोल दौरों को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस नेता अरुण यादव ने मोदी के पिता पर टिप्पणी कर दी थी कि उनके आने से अब कुछ नहीं होगा। यादव की इस टिप्पणी पर भाजपा के कुछ नेताओं ने पलटवार भी किया था लेकिन उसके बाद यह सिलसिला थमा नहीं और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने हमला बोल दिया।
गोविंद सिंह मोदी-शिवराज सांठगांठ के आरोप लगाए
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आपसी गठबंधन के आरोप लगाए हैं। गोविंद सिंह ने भिंड में एक बयान में यह आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कि सीएम शिवराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए वहां की कंपनियों को काम दे रही हैं। मध्य प्रदेश के 80-90 फीसदी काम गुजरात की कंपनियां कर रही हैं। और तो और जो एग्रीमेंट हो रहे हैं, उनकी नोटरी तक गुजरात के नोटरी कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी ऐसे बयान देने का मौका तलाशते रहते हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अभी इस तरह के बयानों से बचते हैं।
Leave a Reply