-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अब सीधा मुकाबला खड़गे-थरूर के बीच, नामांकन दाखिल

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो दिन से तेजी से बदले समीकरणों के बाद अंततः गांधी परिवार के विश्वस्त मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन पर्चा भर दिया। उनका मुकाबला करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। जितने भी संभावित प्रत्याशियों के नाम चर्चा में चल रहे थे, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा सभी खड़गे के प्रस्तावक बनकर सामने आ गए हैं। चुनाव में मुकाबला खड़गे-थरूर के बीच है लेकिन अब तक के दृश्य देखकर शशि थरूर कमजोर प्रत्याशी नजर आ रही है और नाम वापसी तक निर्विरोध चुनाव होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गुरुवार को जिस तरह से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम सामने आया था, वह आज सुबह होते-होते बर्फ की तरह पिघलकर निकल गया। सुबह आठ बजे उनकी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद उन्हें संकेत मिल गए कि गांधी परिवार किसे चुनाव लड़ाना चाह रहा है और इसके बाद वे संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने भी पहुंचे। वहां उन्हें पूरी तरह से जवाब मिल गया कि उन्हें आगे क्या करना है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के तीन सेट में मध्य प्रदेश से दो हस्ताक्षर
मल्लिकार्जुन खड़़गे के अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए तीन सेट दाखिल किए गए हैं। इनमें मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का नाम भी शामिल है। तीन सेट में चुनाव की दौड़ में आगे रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मुकुल वासनिक के अलावा जी 23 के नेता आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण भी शामिल हैं।
प्रदेशवार प्रस्तावकों के नाम
मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन पत्रों में कर्नाटक से केवल सैयद नासिर हुसैन के हस्ताक्षर हैं जबकि राजस्थान से गहलोत के अलावा डॉ. अभिषेक सिंघवी, रघुवीर सिंह मीणा, ताराचंद, मूलचंद मीणा के नाम हैं। उत्तर प्रदेश से सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला व संजय कपूर, दिल्ली से अजय माकन, हरियाणा से भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व विनीत पुनिया, पंजाब से अंबिका सोनी व मनीष तिवारी, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, महाराष्ट्र से मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे और पृथ्वीराज चव्हाण, बिहार से अखिलेश सिंह व तारिक अनवर, झारखंड से धीरज प्रसाद साहू, केरल से एके अंटोनी, पुडुचेरी से नारायण स्वामी व वी वैथलिंगम, कर्नाटक से सैयद नासिर हुसैन नाम प्रमुख हैं।
दक्षिण से कम प्रस्तावक
मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन पर्चे में दक्षिण भारत से केवल कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी से ही प्रस्तावक मिले हैं। इसी तरह जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को भी खड़गे के प्रस्तावक में शामिल नहीं किया गया है।
मिस्त्री ने कहा गांधी परिवार का दखल नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री यह सफाई देते भी दिखाई दिए कि गांधी परिवार का चुनाव में कोई दखल नहीं है। चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल कराने की प्रक्रिया लोकसभा-विधानसभा या अन्य नगरीय निकाय चुनाव की भांति ही अपनाई जा रही है। नामांकन पर्चों के सेट और प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के अलावा उनकी छंटनी भी शनिवार को की जाएगी। नाम वापसी के बाद मतदान की स्थिति स्पष्ट होगी।
Leave a Reply