कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश सरकार को एनसीआरबी रिपोर्ट के आधार पर दलित और आदिवासी अत्याचार के मामलों में आइना दिखाया है। दलित वर्ग से आने वाले खड़गे अगले महीने दलित बहुल सागर जिले में चुनावी दौरे पर आ रहे हैं और उसके पहले सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से घेरते हुए प्रदेश में दलित-आदिवासियों की स्थिति पर चिंता जताई है। पढ़िये रिपोर्ट।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का अगले 13 अगस्त को सागर का दौरा है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जबलपुर में शंखनाद करने वाली प्रियंका गांधी और आठ अगस्त को राहुल गांधी की ब्यौहारी में सभाओं के बाद खड़गे का यह दौरा है। चुनाव घोषित होने के पहले कांग्रेस नेताओं की इन रैलियों के पहले ही दलित और आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की घेराबंदी करना शुरू कर दी है।
खड़गे ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश के दलित-आदिवासी अत्याचार पर आवाज उठाई
खड़गे ने छतरपुर में दलित पर मानव फेंके जाने की घटना को लेकर कहा कि एक महीने में मध्य प्रदेश में दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार की दो घटनाएं हुईं जो निंदनीय और पीड़ादायक हैं। इन्हें खड़गे ने मानवीयता को शर्मसार करने वाली घटनाएं बताया और एनसीआरबी रिपोर्ट 2021 का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा बताया और आदिवासियों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हुए। हर दिन आदिवासियों पर सात से ज्यादा अपराध हुए। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं। भाजपा का सबका साथ केवल विज्ञापनों में दिखाई देता है।
Leave a Reply