-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में 26 ने नहीं दिखाई रुचि, 476 वोट डाले गए

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज हुए मतदान में मध्य प्रदेश के 26 मतदाताओं ने रुचि नहीं दिखाई। मध्य प्रदेश के 476 मतदाताओं ने भोपाल में बनाए गए मतदान केंद्र और प्रदेश के बाहर होने की स्थिति में दूसरे स्थानों पर मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर प्रत्याशी हैं जिनमें से एक नेता को कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए आज देशभर के कांग्रेस प्रतिनिधियों ने मतदान किया। मध्य प्रदेश में पीसीसी दफ्तर में मतदान केंद्र बनाया गया था जिसमें एआईसीसी के चुनाव प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पीआरओ आरसी खुंटिया ने मतदान प्रक्रिया पूरी कराई। भोपाल के मतदान केंद्र पर 464 प्रतिनिधि मतदाताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतदान कर सक्रिय भागीदारी निभाई। मध्य प्रदेश के 502 में से 12 प्रतिनिधियों ने भोपाल से बाहर होने के कारण दूसरे स्थानों पर मतदान की अनुमति मांगी थी और उन्होंने वहां मतदान किया। मगर 26 मतदाता ऐसे रहे जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए हुए मतदान में भागीदारी ही नहीं की।
प्रत्याशियों के मतदान केंद्र एजेंट
खुंटिया ने बताया कि कांग्रेस संगठन का यह चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच हुआ है। श्री खड़गे की ओर से अशोक सिंह, जे.पी. धनोपिया, महेन्द्र सिंह और अजय चौरड़िया पोलिंग एजेंट थे, जबकि श्री थरूर की ओर से राजकुमार सिंह, संतोष सिंह परिहार, जितेन्द्र मिश्रा और अर्जुन शर्मा पोलिंग एजेंट थे।
मतपेटियां दिल्ली में जमा होंगी
मतदान के बाद पीआरओ आरसी खुटिया और उनकी टीम के साथी भोपाल की पीसीसी के मतदान केंद्र की मतपेटियों को दिल्ली में जमा करेंगे। यह सभी मतपेटियां 19 अक्टूबर को मतगणना के दिन खुलेंगी।
इन्होंने भोपाल के अलावा अन्यत्र मतदान किया
खुंटिया ने बताया कि जिन पीसीसी डेलीगेट ने अनुमति लेकर अन्य स्थानों पर मतदान किया उनमें दिग्विजयसिंह, विवेक तन्खा, सुश्री मीनाक्षी नटराजन, वीरेन्द्र द्विवेदी, राजेन्द्र मिश्रा, नीलांशु चतुर्वेदी, सत्यनारायण पटेल, हरपाल ठाकुर, प्रतापभानु शर्मा, उमेश शर्मा, श्रीमती शोभा ओझा, सुश्री प्रतिभा रघुवंशी शामिल हैं।
Leave a Reply